अगरतला: स्वतंत्रता दिवस समारोह से पूर्व त्रिपुरा में सभी जगह सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पड़ोसी बांग्लादेश से लगने वाली 856 किलोमीटर लंबी सीमा के पास विशेष तौर पर मजबूत इंतजाम किए गए हैं।
पुलिस कंट्रोल के पुलिस अधीक्षक हरकुमार देबबर्मा ने बताया कि महत्वपूर्ण संस्थापनों जैसे राज भवन,सचिवालय, विधानसभा में सुरक्षा बलों की संख्या को बढ़ा दिया गया और राज्य की राजधानी में दूसरी जगह से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है।
राजधानी के अलावा सभी जिला मुख्यालयों में कुछ अस्थायी नाके भी बनाए गए हैं।
त्रिपुरा के सभी पुलिस थानों को अधिकतम चौकसी पर लगा दिया गया है और बीएसएफ को भी सावधान कर दिया गया है ताकि कोई भी चरमपंथी बांग्लादेश में अपने ठिकाने से निकलकर सीमा पार न कर सके। पुलिस ने बताया कि अगरतला हवाईअड्डा और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है ।
इस बीच रेल पुलिस ने पड़ोसी राज्य असम के बदरपुर रेलवे स्टेशन से पिछले शनिवार को एक आतंकी को 300 राउंड जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया था। वह स्वतंत्रता दिवस से पहले हिंसा भड़काने की योजना बना रहा था।