कानपुरनगर: थाना स्वरूपनगर पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग 500 व 1000 रूपये की पुरानी करेंसी को नई करेंसी में बदलने के लिये एकत्र हुए हैं व नगर के भिन्न भिन्न होटलों में ठहरे हुए हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा होटल गगन, होटल ब्लिस व होटल नमस्कार को चेक किया गया और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गयी। पुलिस टीम द्वारा म0नं0 113/229 स्वरूपनगर (प्रोपराइटर आनन्द खत्री) जो पुरानी 500 व 1000 के नोट का मुख्य अवैध भण्डारणगृह भी था, के 02 कमरों से 500 व 1000 के पुराने नोट के बण्डल बरामद किये गये जिनसे कुल 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 96 करोड़ 14 लाख रूपये बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि पुरानी करेंसी का एकत्रीकरण मुख्यतः संतोष यादव द्वारा किया जाता था एवं आनन्द खत्री व मोहित द्वारा पुरानी करेन्सी का भण्डारण तथा संजीव, मनीष अग्रवाल व कोटेश्वर राव द्वारा नई करेंसी में विनियम किया जाता था। इसका दूसरा माध्यम अनिल यादव था जो इन लोगों से दिल्ली से सम्पर्क में था।
इस संबंध में थाना स्वरूपनगर पर मु0अ0सं0 8/18 धारा 420/511/120बी व 5/7 स्पेसीफाइड बैंक नोट एक्ट बनाम आनन्द खत्री आदि 16 व्यक्ति का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-संतोष कुमार पाठक निवासी उकृशी थाना चैबेपुर जनपद कानपुरनगर ।
2-संजय कुमार निवासी डेगीगज थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर ।
3-संत कुमार यादव निवासी ग्राम बसेनी थाना बसौली जनपद बागपत ।
4-ओंकार यादव निवासी मटियारी थाना चिनहट जनपद लखनऊ।
5-अनिल यादव निवासी 200/3 नरही अपार्टमेन्ट थाना हजरतगंज जनपद लखनऊ।
6-राम आसरे निवासी तिलई थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
7-संजय कुमार सिंह निवासी घाटमपुर पोस्ट गंगापुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी।
8-धीरेन्द्र गुप्ता निवासी 287 चेतगंज थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर।
9-संजीव अग्रवाल निवासी 5 नम्बर जीबीएस हेलेन लेबिन थाना प्रगति मैदान कोलकाता
10-मनीष कुमार अग्रवाल निवासी अभय ग्रुप रोड हिनवा हाबडा पश्चिम बंगाल
11-कोटेश्वर राव निवासी शाही बिला कोतवाली पेरू हैदराबाद तिलंगाना ।
12-अली हुसैन निवासी 15-2-430/बी न्यूयरगंज हाट स्कूल वाला गडरा जनपद गुंटूर आन्ध्रप्रदेश
13-राजेश्वरी पत्नी रंगाराव निवासी 35-1-47 डोराकैरा गोसुल प्रकाशन आन्ध्रप्रदेश
14-आनन्द खत्री निवासी 113/29 स्वरूपनगर थाना स्वरूपनगर जनपद कानपुरनगर
15-संतोष कुमार यादव निवासी 15/9 कल्याणपुर जनपद कानपुर नगर ।
16-मोहित ढींगरा निवासी 109/242 आर0के0 थाना नजीराबाद जनपद कानपुरनगर।
बरामदगी
1-500 रूपये व 1000 रूपये कुल 96 करोड़ 14 लाख रूपये की पुरानी करेंसी