देहरादून: संस्कार परिवार सेवा समिति वदेवभूमि योग विकास अनुसंधान परिषद के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय दून योग महोत्सव 2017 का उद्घाटन टपकेश्वर महादेव मंदिर मैदान में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, मसूरी विधायक गणेश जोशी ने किया।
इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री डाव हरक सिंह रावत ने कहा कि जिस तरह से बाबा रामदेव और हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को एक अलग पहचान दी है उसी क्रम में योग को प्रोत्साहन देते हुए हमें उत्तराखण्ड का नाम आगे बढ़ाना है। मुख्य अतिथि डा0 रावत ने कहा कि योग और आयुष दोनों का रिश्ता माॅ-बेटे की तरह है और अब हमें इस क्षेत्र में काम करना है।
विधायक गणेश जोशी ने आयोजकों को अपनी ओर से मंगलकामनाऐं देते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर योग का आगात भारत देश ने ही किया। उन्होनें प्रधानमंत्री मोदी एवं योगगुरु बाबा रामदेव का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हीं के परिश्रम से योग आज दुनिया के प्रत्येक देश में मनाया जा रहा है। कहा कि योगायाम और प्रणायाम ही रोगों की मुक्ति का सबसे सफल इलाज है और स्वस्थ जीवन की परिकल्पना योग में ही निहित है।
कार्यक्रम में केवी वीरपुर, डी0डी0कालेज देहरादून, आजीविका ज्ञान वाटिका, जार्ज पब्लिक स्कूल, डाकपत्थर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में संयोजक आचार्य बिपिन जोशी, टपकेश्वर महादेव के महंत कृष्णगिरी जी महाराज, पुजारी भरत गिरी महाराज, उद्योगपति श्याम सुंदर गोयल, आजीव विजय, डा. राकेश सेमवाल आदि मौजूद थे।
1 comment