चम्पावत: स्वाइन फ्लू के बढ़ते खतरों को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा तैयारी में जुट गया है। जिले के प्रमुख अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बना दिए गए हैं। अस्पतालों में स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए दवाईयां भेज दी गई हैं। स्वास्थ्य महकमा स्वाइन फ्लू से निपटने का पूरा दावा कर रहा है। जिला मुख्यालय स्थित चिकित्सालय के साथ ही जिले के अन्य प्रमुख अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के मरीज के लिए आइसोलेशन वार्ड बना दिए गए हैं। अस्पतालों में स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाइयां भेज दी गई हैं। फिलहाल स्वाइन फ्लू का कोई भी मामला जिले में सामने नहीं आया है।
स्वास्थ्य विभाग स्वाइन फ्लू से निपटने का पूरा दावा कर रहा है। एच-1 एन-1 वायरस स्वाइन फ्लू के मरीज चम्पावत जिले में फिलहाल कोई नहीं है। विभाग का कहना है कि स्वाइन फ्लू को लेकर टनकपुर-बनबसा क्षेत्र संवेदनशील है। मैदानी क्षेत्र में महानगरों से नेपालियों के आगमन से यहां स्वाइन फ्लू की संभावना बनी रहती है लेकिन, फिलहाल अभी तक ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया है। संवेदनशील टनकपुर-बनबसा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग नजर बनाए हुए है। इस बारे में पूछे जाने पर जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. डी.एल. साह ने बताया कि स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। जिला मुख्यालय सहित अन्य अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। सभी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू की दवाइयां भेज दी गई हैं। अभी तक जिले में स्वाइन फ्लू का कोई भी मामला सामने नहीं आया है।