लखनऊः राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाती सिंह ने लखनऊ की आशियाना काॅलोनी में दो सड़कों और नालों का निर्माण कार्य प्रारम्भ करने हेतु भूमि पूजन किया। ज्ञात हो कि आशियाना कानपुर रोड योजना के सेक्टर एम0 में पेट्रोल पंप के सामने गुरूद्वारा वाली सड़क तथा नागेश्वर मंदिर के सामने की सड़क का और नालों का निर्माण स्वीकृत है, जिसमें पेट्रोल पंप के सामने गुरूद्वारा वाली टू वे रोड का लगभग 2400 मीटर तथा नागेश्वर मंदिर के सामने लगभग 1100 मीटर निर्माण किया जाना है।
इस अवसर पर श्रीमती स्वाती सिंह ने बताया कि पेट्रोल पम्प के सामने गुरूद्वारा वाली सड़क लगभग 3.60 लाख रुपयों तथा नागेश्वर मंदिर के सामने की सड़क निर्माण लगभग 85 लाख रुपये से किया जायेगा। उन्होंने निर्माण कार्य के लिए अधिकृत विकास प्राधिकरण के अभियंताओं को निर्देश दिया कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता तथा समय सीमा का पूरा ध्यान रखा जाये।
निर्माण कार्य के प्रारम्भ हेतु भूमि पूजन किए जाने से जर्जर सड़क की समस्या से परेशान स्थानीय नागरिकों ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती सवाती सिंह के इस कदम पर हर्ष प्रकट किया।
इस अवसर पर विकास प्राधिकरण के सम्बन्धित अधिकारी, जनप्रतिनिधि विमल तिवारी, कौशलेन्द्र द्विवेदी, बीना रावत, पुष्कर शुक्ला, अनूप मिश्रा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।