देहरादून: राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने राज्य में स्वामी विवेकानंद जी से जुड़े स्थलों को संरक्षित व विकसित किए जाने के निर्देश दिए हैं। संस्कृति निदेशक सुश्री वीणा भट्ट को इसके लिए निर्देशित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का उत्तराखण्ड से गहरा जुड़ाव रहा है। उन्होंने राज्य में जहां प्रवास किया, जिन-जिन स्थानों पर गए, वे हमारे लिए अनमोल धरोहर हैं। इनको संरक्षित किए जाने की आवश्यकता है। स्वामी जी से संबंधित स्थलों को शामिल करते हुए एक पर्यटन सर्किट विकसित किया जाए। गौरतलब है कि उत्तराखण्ड में अल्मोड़ा का थामसन हाउस, काकड़ीघाट, कसारदेवी गुफा, स्याहीदेवी सहित अनेक स्थल स्वामी विवेकानंद जी की स्मृतियों से जुड़े हैं।