Online Latest News Hindi News , Bollywood News

हज कमेटी आॅफ इण्डिया द्वारा हज-2018 का कार्यक्रम घोषित

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: हज कमेटी आॅफ इण्डिया द्वारा वर्ष 2018 के लिए हज कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। घोषित कार्यक्रम के अनुसार हज आवेदन फार्म 15 नवम्बर, 2017 से हज कमेटी आॅफ इण्डिया की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर आन लाइन भरे जा सकेंगे।

यह जानकारी आज यहां राज्य हज समिति, उत्तर प्रदेश के सचिव/कार्यपालक अधिकारी, श्री आर.पी. सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्ले स्टोर पर हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई के एण्डराॅयड मोबाइल एप ‘HAJ COMMITTEe~ OFk~ INDIA’ पर आवेदन करने की सुविधा भी उपलब्ध है।

वेबसाइट पर हज आवेदन फार्म का प्रारुप भी उपलध रहेगा जिसको डाउनलोड कर आॅफलाइन भी आवेदन किये जा सकेंगे। प्रारुप की फोटोकाॅपी भी मान्य होगी। आॅनलाइन भरे गये फार्मों का प्रिंटआउट संलग्न प्रपत्रों सहित वेरिफिकेषन हेतु उ0प्र0 राज्य हज समिति, 10 ए, विधान सभा मार्ग, लखनऊ को दस्ती अथवा डाक द्वारा भेजे जाएंगे। आॅफलाइन भरे फार्म संलग्न प्रपत्रों सहित उ0प्र0 राज्य हज समिति के पते 07 दिसम्बर, 2017 तक प्राप्त होना आवष्यक है।

श्री सिंह ने बताया कि सामान्य श्रेणी में फार्म में अंकित आवासीय पता तथा पासपोर्ट में अंकित पता एक है तो पासपोर्ट की स्वहस्ताक्षरित फोटोप्रति संलग्न करनी होगी। यदि फार्म में अंकित पता पासपोर्ट में अंकित पते से भिन्न है तो स्वहस्ताक्षरित अन्य प्रपत्र जैसे राषन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, टेलिफोन बिल (लैण्डलाइन), पानी बिल, गैस कनेक्षन, इलेक्षन वोटर आई.डी., बैंक पासबुक, इंकमटैक्स असेसमेंट, आधार कार्ड, सरकारी कर्मचारी का विभागीय फोटो आई.डी. में से किसी एक की स्वहस्ताक्षरित फोटो प्रति संलग्न करनी होगी।
उन्होंने बताया कि रिज़र्व श्रेणी में मूल पासपोर्ट जमा किया जाएगा जिसकी वैद्यता जारी होने की 07 दिसम्बर, 2017 को या उससे पूर्व व समाप्ति की तिथि 14 फरवरी, 2018 से पूर्व न हो। पासपोर्ट मषीन रीडेबल (मषीन पठित) होना आवष्यक है। हस्तलिखित पासपोर्ट मान्य नहीं होंगे। एक कवर में केवल एक ही परिवार के लोग अधिकतम चार कम से कम एक आवेदन कर सकते हैं।

सचिव ने बताया कि आवेदन फार्म के साथ 300 रुपये प्रत्येक के लिए रजिस्ट्रेषन षुल्क के रुप में आॅनलाइन वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर जमा किया जा सकेगा व वेबसाइट पर उपलब्ध पे-इन-स्लिप डाउनलोड कर उस पर भी जमा किया जा सकेगा। पंजीकरण शुल्क की धनराषि स्टेट बैंक में हज कमेटी आफ इण्डिया का खाता संख्या 35398104789 ‘HAJ PILGRIM PROCESSING FEE’ या यूनियन बैंक आफ इण्डिया में खाता संख्या 318702010406010 ‘HAJ PROCESSING FEe~ ACCOUNT’k~ में जमा करना होगा।

श्री सिंह ने बताया कि आवेदन फार्म के साथ बैंक खाते की कैन्सल्ड चेक की प्रति/बैंक पासबुक की छायाप्रति, एक कलर फोटो (वह्इट बैकग्राउण्ड), निर्धारित प्रारुप पर घोशण पत्र, जमा शुल्क की पे-इन-स्लिप (मूल प्रति), पासपोर्ट की छायाप्रति (सभी छायाप्रति स्वहस्ताक्षरित) जमा करनी होगी।

हज समिति के सचिव ने बताया कि रिज़र्व श्रेणी में ऐसे आवेदक जो पहले हज कमेटी या प्राइवेट टूर से हज पर नहीं गये हैं, जिन्होंने 70 वर्श 14 नवम्बर, 2017 को पूर्ण कर लिया हो (जिनका जन्म 15 नवम्बर, 1947 को या उससे पूर्व) हुआ हो रिज़र्व श्रेणी में एक सहयोगी जो 50 वर्श से कम आयु का हो, के साथ आवेदन कर सकते हैं।

सहयोगी के रुप में केवल पति/पत्नी, भाई/बहन, लड़का/लड़की, पोता/पोती, नवासा/नवासी, दामाद/बहू, भांजा/भांजी, भतीजा/भतीजी आवेदन कर सकते हैं। 70 वर्श से अधिक आयु का कोई आवेदक अकेले रिज़र्व श्रेणी में आवेदन नहीं कर सकेगा।

श्री सिंह ने बताया कि आवासीय श्रेणी व अदाही (क़ुर्बानी) का चयन वैकल्पिक होगा, परन्तु एक बार चयन करने के उपरान्त बदला नहीं जा सकेगा। हज आवेदक अधिक से अधिक आवेदन आॅनलाइन करें तथा प्रिंटआउट संलग्नकों सहित सचिव, उ0प्र0 राज्य हज समिति, 10 ए, विधान सभा मार्ग, लखनऊ-226001 के नाम रजिस्टर्ड डाक से भेजें।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More