देहरादून: माननीय प्रधानमंत्री की स्वप्नील योजना सबको आवास-2022 योजना अंतर्गत क्रेडिट लिंक सब्सिडी योजना हेतु हडको क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा 9 जनवरी को अल्मोड़ा अर्बन को-आॅपरेटिव बैंक लि0 एवं मै0 सैंट्री आॅफ इण्डिया के अधिकारियों/शाखा प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
इस समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय प्रमुख श्री हरि मोहन भटनागर ने उपस्थित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों एवं अधिकारियों का स्वागत करते हुए अवगत कराया कि आवास एवं शहरी कार्याें के मंत्रालय द्वारा “हडको” को एक केन्द्रीय नोडल एजेंसी के रूप में मान्यता प्रदान की गई है। इसी क्रम में क्षेत्रीय प्रमुख द्वारा विस्तृत जानकारी प्रस्तुत कर प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिए आवास (शहरी) मिशन” के अंतर्गत क्रेडिट लिंक सब्सिडी योजना के मूल बिन्दुओं पर जानकारी प्रदान की गईः-
- इस योजना में ईडब्लूएस/एलआईजी श्रेणी के लाभार्थी जिनकी वार्षिक आय रूपये 6लाख तक तथा एमआईजी प्रथम व द्वितीय श्रेणी के लाभार्थी जिनकी वार्षिक आय रूपये 18 लाख तक है, सब्सिडी का लाभ लेने के पात्र हैं।
- मध्यम आय वर्ग के अभ्यार्थियों को दो श्रेणी में सीएलएसएस सब्सिडी का लाभ मिलेगा। प्रथम श्रेणी एमआईजी प्रथम में 6-12लाख वार्षिक आर्य वर्ग हेतु 4 प्रतिशत की दर से 20 वर्षों हेतु अधिकतम रूपये 9 लाख के ऋण पर सीएलएसएस सब्सिडी जो अधिकतम रूपये 35 लाख है मिलेगी तथा एमआईजी श्रेणी में 12-18 लाख वार्षिक आय वर्ग 3 प्रतिशत की दर से 20 वर्षों हेतू अधिकतम रूपये 12 लाख के ऋण पर सीएलएसएस सब्सिडी जो अधिकतम रूपये 2.30 लाख तक मिलेगी।
- सब्सिडी की राशि सीधे मूलधन से कम की जायेगी जिससे लाभार्थियों को घटी हुई राशी पर बकाया ऋण चुकाना होगा। मूलधन के अतिरिक्त ब्याज पर भी लाभ उपलब्ध होगा।
बैठक के दौरान यह भी बताया गया कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शहरी आबादी के प्रत्येक व्यक्ति को आवास पहुंचाने की दिशा में, जिनकी मासिक आय 18 लाख से कम है, इस योजना के पात्र है। बैठक के दौरान बैंकर्स के अधिकारियों स ेअब तक आने वाली समस्या एवं इसके समाधान पर चर्चा की गई तथा हडको द्वारा इस संबंध में इस हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया गया। कार्यशाला का संचालन हडको से श्री अशोक कुमार लालवानी, उप महाप्रबंध (वित्त) द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री गोविन्द सिंह, मुख्य प्रबंधक, श्री हरिदत्त, मुख्य प्रबंधक मै0 अल्मोड़ा अर्बन को-आॅपरेटिव बैंक लि0 एवं श्री आनंद प्रकाश पोद्दार, मुख्य प्रबंधक मै0 सैंट्रल बैंक आॅफ इण्डिया भी उपस्थित रहे।