बिजनौर: थाना अफजलगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम महावतपुर के जंगल से नरेन्द्र निवासी बसई का मंजरा थाना कुण्डा उधमसिंहनगर उत्तराखण्ड का शव मिला था जिसके संबंध में मृतक के पिता श्री महेन्द्र सिंह की तहरीर पर मु0अ0सं0 348/17 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे हैं।
दिनांक 26-09-2017 को सायं थाना अफजलगढ़ पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर अभियुक्त मदन सिंह निवासी बराई का मंजरा थाना कुण्डा जनपद उधमसिंहनगर उत्तराखण्ड को शेरगढ़ तिराहे से मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र बरामद हुए।
पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि मृतक नरेन्द्र की रंजिश गांव के मदन सिंह से थी। नरेन्द्र की हत्या करने के लिये मदन सिंह ने हथियार जुटाया तथा कुछ हथियार टण्डन गन हाउस काशीपुर से चोरी किये थे। मदन सिंह ने थाना स्यौहारा अपनी प्रेमिका को नरेन्द्र का नम्बर कभी कभी बात करने को दिया। दिनांक 19-09-2017 को मदन सिंह ने योजनानुसार प्रेमिका से नरेन्द्र को महावतपुर के जंगल में मिलने का वायदा करवाया। नरेन्द्र लड़की से मिलने के लिये अपने गांव से स्कूटी से महावतपुर के जंगल में आया पर लड़की नहीं आयी वहाॅ पहले से मौजूद मदन सिंह ने नरेन्द्र की गोली मारकर हत्या कर दी। अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-मदन सिंह निवासी बराई का मंजरा थाना कुण्डा जनपद उधमसिंहनगर उत्तराखण्ड
बरामदगी
1-एक मोटर साइकिल
2-एक रिवाल्वर 32 बोर लाइसेंसी (मेड इन कानपुर)
3-एक पिस्टल विदेशी .22 एमएम (मेड इन चकोस्लाविया)
4-एक तमंचा 315 बोर 2 खोखा कारतूस
5-दो तमंचे 12 बोर, 5 खोखा कारतूस
6-50 कारतूस 315 बोर
7-60 कारतूस 32 बोर
8-55 कारतूस 32 बोर
9-5 खोखा कारतूस 32 बोर
10-2 कारतूस 22 बोर