मैनपुरी: दिनांक 17/18-04-2017 को रात्रि में श्रीमती अनीसा बेगम पत्नी श्री अयूब खाॅ उम्र 45 वर्ष निवासी लाल इमली फाटक के पास थाना कोतवाली मैनपुरी एवं वसीम उर्फ कन्नू पुत्र सकील उर्फ चुन्नन निवासी लाल इमली फाटक आगरा गेट थाना कोतवाली के मध्य जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी एवं मारपीट हुई। इसी दौरान वसीम उर्फ कन्नू ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से अनीसा बेगम पत्नी श्री अयूब खाॅ के गोली मार दी जिससे अनीसा गम्भीर रूप से घायल हो गयी, जिसकी जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गयी थी।
इस घटना के संबंध में अयूब खाॅ की तहरीर पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 453/17 धारा 302/34/504 भादवि बनाम वसीम उर्फ कन्नू, शेरा उर्फ नदीम पुत्र सकील उर्फ चुन्नन, शमा पुत्री सकील एवं कनीश फातमा पत्नी सकील उर्फ चुन्नन निवासीगण लाल इमली फाटक आगरा गेट थाना कोतवाली पंजीकृत किया गया । पुलिस द्वारा अभियुक्त वसीम उर्फ कन्नू, शमा एवं कनीश फातमा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
उक्त घटना को पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मैनपुरी को लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के विरूद्ध में कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे । जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मैनपुरी द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक की जाॅच आख्या के आधार पर 1-उपनिरीक्षक आर0एन0 यादव प्रभारी चैकी आगरा गेट व चार आरक्षियों 2-प्रहलाद सिंह, 3-हरबिन्दर सिंह, 4-उदयवीर सिंह व 5-लेखराज सिंह को निलम्बित कर दिया गया है ।