आगरा: श्री नवाब उर्फ नब्बू सिंह उम्र करीब 50 वर्ष व राकेश प्रथम पक्ष नि0 जौपुरा व गाॅव के ही जग्गो यादव आदि द्वितीय पक्ष के बीच पुरानी रंजिश को लेकर आपस मे मारपीट हो गयी जिसमें उपरोक्त नवाब व राकेश घायल हो गये। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाॅ नवाब उर्फ नब्बू की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी।
इस संबंध में थाना सिकन्दरा पर मु0अ0सं0 732/17 धारा 147/148/149/ 307/302 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट बनाम जग्गो यादव आदि 22 नामजद व 7-8 अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया । पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तों 1. जग्गो 2. भोला व 3. रज्जो उर्फ राजेन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. जग्गो निवासी ग्राम जौपुरा थाना सिकन्दरा जनपद आगरा।
2. भोला निवासी ग्राम जौपुरा थाना सिकन्दरा जनपद आगरा।
3. रज्जो उर्फ राजेन्द्र निवासी ग्राम जौपुरा थाना सिकन्दरा जनपद आगरा।