कराची| पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज चोट के कारण रविवार को आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 के लिए चुनी गई टीम से बाहर हो गए हैं। डॉक्टरों ने हफीज को तीन से चार सप्ताह तक आराम की सलाह दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हफीज के स्थानापन्न के तौर पर बल्लेबाज नासिर जमशेद को नामित किया है।हफीज का चयन टीम में एक बल्लेबाज के तौर पर हुआ था। गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाए जाने के बाद वह गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं। अपने एक्शन में सुधार के लिए हफीज को बॉयो मैकेनिक्स टेस्ट से गुजरना होगा।हफीज हालांकि दो अनाधिकारिक बायो मैकेनिक्स टेस्ट में नाकाम रहे थे। वह राउंड और ओवर द विकेट गेंदबाजी करते हुए अपनी कोहनी को तय मानक से अधिक मोड़ रहे थे।
9 comments