मंगलुर: बंटवाल में अज्ञात हमलावरों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस के कार्यकर्ता पर चाकू से हमला कर दिया और उसे गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गये।
पुलिस ने आज बताया कि कंडूर का रहने वाला शरत पर कल रात उस समय हमला हुआ, जब वह बीसी रोड़ पर स्थित अपनी कपड़ा धुलाई की दुकान बंद करके लौट रहा था।
पुलिस ने बताया कि हमले में गंभीर रूप से घायल शरत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दक्षिण कन्नड जिला के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार रेड्डी मौके पर पहुंच गये हैं।
कुछ इलाकों में कथित सांप्रदायिक संघर्ष के बाद दक्षिण कन्नड जिले के चार तालुका – बंटवाल, बेल्थांगाडी और सुल्लिआ में भादंस की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दिये गये हैं। निषेद्याज्ञा 11 जुलाई तक प्रभारी रहेगा।