मुंबई: एमटीवी रोडीज राइजिंग 14 का सफ़र खत्म हो गया है. इस बार का खिताब हरियाणा की धाकड़ श्वेता मेहता ने जीत लिया हैं. नेहा धूपिया के गैंग की इस कंटेस्टेंट फाइनल मुकाबला प्रिंस की गैंग बसीर अली के साथ हुआ. लेकिन अपने जस्बे और सूझ बूझ से श्वेता ने इस खिताब को जीत लिया. रोडीज राइजिंग का ख़िताब जीतने वाली वो पहली महिला बन गई है. दरअसल श्वेता ने रोडीज के लिए पहले दो बार भी ऑडिशन दिया था. लेकिन वो सेलेक्ट नहीं हो पाई थी. जिसके बाद वो इस साल रोडीज के लिए सेलेक्ट हो गई. श्वेता ने अपने ऑडिशन में अपना खूब दम ख़म दिखाया था. उन्होंने हरभजन सिंह को अपने कंधे पर बिठाकर सभी जजों को हैरान कर दिया था.
नेहा धूपिया की गैंग में सेलेक्ट होने वाली श्वेता की जर्नी बेहद उतार चढ़ाव भरी रही. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और शो में बने रहने के लिए लगातार मेहनत करती रही. झांसी से शुरू हुए इस शो का सफ़र का अंत कुरुशेत्र में जाकर हुआ.
श्वेता पेशे से इंजीनयर है उन्होंने बीटेक किया है और नौकरी के लिए बेंगलूर चली गई और 5 साल तक आईटी में नौकरी की. श्वेता मेहता ने जेराई वुमन फिटनेस मॉडल चैंपियनशिप 2016 तक जीत चुकी हैं.
We salute Shweta’s true warrior spirit! Congratulations on winning @RenaultIndia MTV #RoadiesRising 💪👏🙋@NehaDhupia pic.twitter.com/wZvbejRVTk
— MTV India (@MTVIndia) July 22, 2017