ऋषिकेश: भारतीय जनता युवा मोर्चा परवादून द्वारा हरेला पर्व के अवसर पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने विजेता टीमों को पारितोषिक वितरण किया।
भरत मन्दिर इण्टर काॅलेज के प्रांगण में आयोजित प्रतियोगिता के पारितोषिक वितरण के अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा हरेला के पर्व पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करना एक सराहनीय पहल है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि टीम भावना के साथ ऊंच-नीच, जात-पात को भूलकर जब हम कबड्डी खेलते हैं तो जीत की भावना प्रबल होती है जिसके कारण हमारे मन में आगे बढ़ने की ललक जागृत होती है। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने बालावाला की विजेता टीम को पुरस्कृत किया। इस कबड्डी प्रतियोगिता में परवादून की 6 टीमों ने भाग लिया था जिनमें ऋषिकेश, रायपुर, बालावाला, भानियावाला, डोईवाला एवं रायावाला की टीम शामिल थी।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोष सेमवाल, जिला महामंत्री मोहित जी, श्यामपुर मण्डल युवा मोर्चा के अध्यक्ष रवि रावत, ऋषिकेश मण्डल के अध्यक्ष अंकित पाण्डे, गोपाल चन्देल, शिव कुमार गौतम, देवेन्द्र नेगी, कविता साह, राजेन्द्र सिंह, राजू नरसिम्हा, अविशेख, चन्द्रशेखर यादव, शुभम संगल, शिवराम शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।