ऋषिकेश: हरेला पर्व के उपलक्ष्य में बडकोट रेंज छिद्दरवाला में आज उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण के बिगड़ते असंतुलन के लिए पौधारोपण ही एकमात्र विकल्प है जिससे आज हम अपना पर्यावरण सुरक्षित रख सकते हैं।
श्री सांई बाबा इण्टरनैशनल पब्लिक स्कूल छिद्दरवाला के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे श्री अग्रवाल ने कहा है कि हरेला पर्व के अन्तर्गत एक माह तक चलने वाला पौधारोपण कार्यक्रम में सभी लोगों को प्रतिभाग करना चाहिए, ताकि हमारा पर्यावरण से सुरक्षित रह सके। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने स्कूली बच्चों को हरेला पर्व की विषेषताऐं भी बताई।
श्री अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड में 67 प्रतिषत से अधिक वन क्षेत्र है हमारा प्रयास होना चाहिए कि इससे और अधिक वन क्षेत्र विकसित हो। इस अवसर पर श्री सांई बाबा इण्टरनैशनल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रजातियों के 200 से अधिक पौधों का रोपण किया।
इस अवसर पर स्थानीय जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र नेगी, प्रधान श्रीमती अनीता राणा, पूनम देवी, सांई स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती गीता शर्मा, सचिव सुभाष शर्मा, प्रबन्धक अनुराग शर्मा, प्रीति शर्मा, संजीव सचदेवा, अनुज भल्ला, आदि सहित वन विभाग बड़कोट रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आर.पी.एस. नेगी, महेन्द्र सिंह चैहान, सूरत सिंह बिष्ट, जोगेन्द्र राठौर, दिनेष ढौडीयाल, अषोक राणा, मोहन लाल, सतीष शर्मा आदि उपस्थित थे।