इटावा। शीर्ष संगठन द्वारा प्रदत्त आगामी संगठनात्मक कार्यो को सफल बनाने हेतु आज भारतीय जनता पार्टी जनपद कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण जिला बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संगठनात्मक जनपद प्रभारी कमलावती सिंह ने कहा कि* विगत वर्षों से पार्टी के कार्यकर्ता सभी देशवासियों से मिलकर देश भर में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्र की एकता और अखंडता के संकल्प को प्रतिबद्धता के साथ हर घर तिरंगा- तिरंगा यात्रा मानते आ रहें है।
हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से भाजपा राष्ट्रवाद की अलख जगाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 112वें संस्करण में हर घर तिरंगा अभियान से हर एक नागरिक को जोड़ने का आवाहन किया।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में व *जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत के नेतृत्व में जनपद में 11 अगस्त से 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन* किया जाना है।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि 11, 12 व 13 अगस्त 2024 प्रत्येक विधानसभा में युवा मोर्चा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
12-14 अगस्त 2024 महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं स्मारकों के आस-पास स्वच्छता कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।
13-15 अगस्त 2024 महापुरुषों एवं भारत माता के वीर सपूतों की प्रतिमाओं एवं स्मारकों पर माल्यार्पण किया जाएगा।
14 अगस्त 2024 को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर जिला संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा तथा संगोष्ठी उपरांत मौन जुलूस निकालेंगे ।
15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकारी, अर्ध सरकारी शैक्षणिक संस्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे।
9-10 अगस्त 2024 को मण्डल स्तरीय बैठकें कर आगामी कार्यक्रमों के लिए रूप रेखा तैयार की जाएगी।
राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता सरकारी डाकघर के अलावा अन्य बिक्री केंद्रों पर रहेगी। सभी शक्तिकेन्द्रों व बूथों पर राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता रहें ये सभी जिला पदाधिकारी सुनिश्चित करें।
बैठक का कुशल संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने किया।
बैठक प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, निवर्तमान जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक व जिला उपाध्यक्ष देवप्रताप भदौरिया, जिला मंत्री ममता कुशवाहा, डॉ ज्योति वर्मा, सह-संयोजक राहुल राजपूत, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, विरला शाक्या, मधु तोमर, उदयवीर दोहरे, विकास भदौरिया, राजवर्धन भदौरिया, मुकेश यादव उपस्थित रहें।