मुंबई: दिग्गज फ़ोटोग्राफ़र डब्बू रत्नानी ने हाल ही में अपने साल 2018 के वार्षिक कैलेंडर को लॉंच किया । इस कैलेंडर के लिए डब्बू ने फ़िल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकारों का फ़ोटोशूट किया । और उन्हीं में एक रहीं सनी लियोन जिसने कैलेंडर में हॉटनैस का तड़का लगाया ।
कैलेंडर के लिए शूट हुई अपनी इस तस्वीर को सनी लियोन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया । बेहद सेक्सी आउटफ़िट में नजर आ रही सनी लियोन ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “This is my “bad wifey” shot from Dabboo’s calendar! Scrub scrub scrub!!! Lol”.
फ़िल्मों की बात करें तो, सनी लियोन, जो पिछली बार अरबाज खान से साथ फ़िल्म तेरा इंतजार में नजर आईं थी, ने अभी तक अपनी आगामी फ़िल्म का ऐलान नहीं किया है । वैसे सनी इन दिनों अपने क्लाथिंग लाइन और खुद के प्रोडक्शन हाउस को लॉंच करने पर विचार कर रही है । आपको बता दें कि सनी पहले ही अपने खुद के परफ़्यूम को लॉच कर चुकी है ।
Bollywood Hungama
9 comments