इंग्लैंड साउथ अफ्रीका के बीच ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में हाशिम अमला 8 रन बनाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। हाशिल अमला टेस्ट करियर में 8 हजार रन बनाने वाले साउथ अफ्रीका के सिर्फ चौथे क्रिकेटर हैं जिन्होंने यह कारनामा कर दिखाया। इससे पहले ये रिकॉर्ड जैक्स कैलिस (13,206 रन), ग्रीम स्मिथ (9,253 रन) और एबी डिविलियर्स (8074 रन) के नाम दर्ज है। कुल मिलाकर अमला टेस्ट में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 30वें बल्लेबाज हैं। लेकिन हैरत वाली बात यह है कि अमला 8000 रन बनाने वाले सबसे धीमे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ हैं।
अमला ने नवंबर 2004 में टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। लेकिन जल्द ही वह दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गए। उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 2007-08 में भारत के खिलाफ थी, जिसने उनके करियर को नई उचाईयों तक पहुंचाया। इस श्रृंखला में अमला ने 61.4 की औसत से 307 रन बनाए थे। बता दें कि अमला एकमात्र ऐसे साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ा है। ये कारनामा उन्होनें साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ कर दिखाया था।
इंग्लैंड के खिलाफ अपना 105वां टेस्ट मैच खेलने वाले हाशिम अमला अपनी आखिरी 9 पारी में शतक लगाने में सफल नहीं रहे। इस दौरान वह सिर्फ एक बार ही पचास के आंकड़े को छु पाए हैं। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में अमला के नाम 26 शतक और 32 अर्द्धशतक हैं। इस दौरान उनका औसत 49.03 रहा और सर्वोच्च स्कोर 311 रन है।