टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंदर सहवाग से गुरुवार को हिंदी दिवस 2017 के मौके पर एक बड़ी चूक हो गई है। सोशल मीडिया पर अपने मजाकिया लहजे के कारण काफी लोकप्रिय हो चुके सहवाग से इस तरह की गलती की किसी ने उम्मीद नहीं की होगी।
दरअसल, हिंदी दिवस के मौके पर सहवाग ने अपने फैंस को ट्वीट करके बधाई दी, लेकिन उन्होंने इसमें ‘हिंदी’ ही गलत लिख दिया। सहवाग ने यह ट्वीट 17 सितंबर से शुरू हो रही भारत-ऑस्ट्रेलिया वन-डे सीरीज से पहले किया, जिसमें वो हिंदी कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे।
38 वर्षीय सहवाग ने हिंदी दिवस के मौके पर इसकी जानकारी देने के इरादे से ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘हिन्दि हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सरलतम स्त्रोत है ! जो बात हिंदी में है वो किसी और में नही! 17 Sept। को हिंदी कमेंट्री ! #HindiDiwas।’
9 comments