नई दिल्ली: आस्ट्रेलिया ‘ए’ की टीम अगस्त- सिंतबर के महीनों में भारत के दौरे पर आएगी। जहां आस्ट्रेलियाई टीम एकदिवसीय त्रिकोणीय सीरीज के साथ-साथ दो चारदिनी मैच भी खेलेगी। कंगारू टीम के इस दौरे के लिए आज क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने टीम का ऐलान कर दिया है। वनडे टीम की कप्तानी ट्रैविस हेड को दी गई है। जबकि चारदिवसीय मैच के लिए मिशेल मार्श को कप्तान बनाया गया है।
वनडे त्रिकोणीय सीरीज में आस्ट्रेलिया, भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम आमने-सामने होगी। बतौर विकेटकीपर इस टीम में एलेक्स केरी को चुना गया है।
केरी वनडे और चारदिवसीय मैचों के लिए टीम के उपकप्तान भी चुने गए है। दोनों टीमों में अनुभवी क्रिकेटरों को ज्यादा तरजीह दी गई है। दोनों टीमों को मिला कर केवल छह ही खिलाड़ी ऐसे है, जिन्होंने अबतक इंटरनेशनल लेवल पर आस्ट्रेलिया की ओर से कोई भी मैच नहीं खेला हो। टीम का ऐलान करने के बाद आस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने कहा कि यह दौरा हमारे लिए काफी महत्वपुर्ण है।
हमारे युवा क्रिकेटरों को भारतीय उपमहाद्वीप में खेलने का अनुभव मिलेगा। इस दौरे में प्रभावी प्रदर्शन करके ये युवा क्रिकेटर चयनकर्ताओं पर दवाब भी बना सकते है। बता दें कि इस दौरे से बाद आस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी। जो संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा। ऐसे में इस दौरे में बेहतर प्रदर्शन करना आगे के लिए रास्ते खोलने वाला हो सकता है।
एकदिवसीय दल: ट्रैविस हेड (कप्तान), एलेक्स केरी, एश्टन अगर, पीटर हैंडसमॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबसचगेन, माइकल नेसर, मैट रेंशो, जी रिचर्डसन, डी आर्सी शॉर्ट, बिली स्टैनलेक, मिशेल स्विपसन, क्रिस ट्रेमेन, जैक विल्डरमुथ।
चार दिवसीय दल: मिशेल मार्श (कप्तान), एलेक्स केरी, एश्टन अगर, ब्रेंडन डॉगेट, पीटर हैंड्सकोब, ट्रैविस हेड, जॉन हॉलैंड, उस्मान ख्वाजा, माइकल नेसर, जोएल पेरिस, कुर्टिस पैटरसन, मैट रेंशॉ, मिशेल स्विपसन, क्रिस ट्रेमेन।