देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हिन्दू नेशनल इन्टर कॉलेज ग्राउंड में लक्ष्मण चैक वैलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित रावण दहन व दशहरा मेला कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर समस्त जनता को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि रावण दहन के साथ-साथ हमें अपने अंदर के अहंकार को भी नष्ट करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कि दशहरे के अवसर पर हमें एक संकल्प लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा ’’हमें वृक्षारोपण, पाॅलिथीन की इस्तेमाल बंद करना, पानी की बचत करने और कुछ ना कुछ सुधारात्मक कदम उठाने के संकल्प लेने की आवश्यकता है’’। हम आज के दिन कोई भी संकल्प ले सकते हैं, जैसे कि ’हमें एक वृक्ष लगाना है’। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक श्री खजान दास आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।