देहरादून: हिन्दी दिवस एवं स्वच्छता पखवाड़ा का सामूहिक कार्यक्रम मनाया गया। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से पिछले 15 दिनों से पूरे देश मैं स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
इस ही कड़ी मैं हिमगिरी जी विश्वविद्यालय मैं स्वच्छता संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस मौके पर मैं देश की स्वच्छता मैं किस प्रकार योगदान दे सकता हूं या दे सकती हूं विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.साथ ही हास्टल मैं सबसे साफ कमरे की प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया.
इस मौके पर कुलपति प्रोफेसर राकेश रंजन ने छात्र छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि आने वाला भारत एक मंगलमय भारत हो इसके लिए जरुरी है कि नौजवान व नवयुवतियां मिलकर देश की साफ सफाई मैं अपना योगदान दें।
उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी छात्र छात्राओं का धन्यवाद दिया। इस मौके पर फॉरेस्ट्री विभाग की सुगम एवं मॉस काम विभाग के नवदीप ने भाषण प्रतियोगिता मैं प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि हास्टल मैं सबसे साफ कमरे का प्रथम पुरुस्कार अमित त्रिपाठी ने प्राप्त किया
इस मौके पर विश्वविद्यालय के समस्त विभागों के प्रमुख अन्य प्राध्यापक गण एवं छात्र छात्राऐं मौजूद थी।
कार्यक्रम को सफल बनाने मैं संजीव कुमार, जयक्रित नेगी, सोनिया चमोली, कैलाश कंडवाल एवं अंकिता उनियाल का सराहनीय योगदान रहा