देहरादून: हिमगिरी जी यूनीवर्सिटी मैं विश्व पर्यटन दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रत्येक वर्ष की तर्ज पर इस वर्ष विश्व पर्यटन दिवस सस्टनेबल टूरिज्म – ए टूल फॉर डेवलेपमेंट थीम के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बल्कि इस वर्ष 2017 को सस्टनेबल टूरिज्म के वर्ष के तौर मैं पूरे विश्व मैं प्रचारित किया जा रहा है
इस अवसर पर हिमगिरी जी यूनीवर्सिटी के होटल मेनेजमेंट डिपार्टमेंट के छात्र छात्राओं ने मराठी, गुजराती एवं गढ़वाली पकवानों के फूड स्टाल्स भी लगाये. साथ ही मोक टेल्स स्टाल मैं विभिन्न किस्म के जूस की प्रदर्शनी भी लगाई गयी.
इस कार्यक्रम के अवसर पर कुलपति डाक्टर राकेश रंजन ने छात्र छात्राओं के प्रयासों की सराहनीय बताते हुए कहा की किस प्रकार भारत नौजवान पीढ़ी के प्रयासों से विश्व पर्यटन के मानचित्र पर अपना नाम कायम कर सकता है. कुलसचिव डाक्टर सुरेश ध्यानी ने छात्र छात्राओं के प्रयासों के सराहना करते हुए विश्वविद्यालय के मंगल भविष्य की कामना की
इस अवसर पर शेफ प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही छात्र छात्राओं ने नाटक, भाषण एवं अन्य विधाओं से पर्यटन की महत्वता पर बल दिया. इस कार्यक्रम मैं विश्वविद्यालय के सभी विभागों के विभागध्यक्ष एवं अन्य सभी प्राध्यापक मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने मैं होटल मेनेजमेंट डिपार्टमेंट के डीन सुबोध चैधरी, आशीष ध्यानी, प्रदीप भट्ट, सूरज नेगी, मेघा शर्मा, राजेश कुमार एवं प्रीतम सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा.