24 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

हिमाचल चुनाव: शनिवार को 95 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पर्चा, पढ़िए कौन कहां से

शनिवार को 95 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पर्चा, पढ़िए कौन कहां से
देश-विदेश

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2017 के लिए शनिवार के दिन 95 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए, जिनका जिलावार ब्यौरा निम्न प्रकार से है। जिला बिलासपुर में 4 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें झण्डूता विधानसभा क्षेत्र से बीरू राम किशोर ने कांग्रेस, बिलासपुर सदर से तिलक राज ने निर्दलीय एवं सुभाष ठाकुर ने भाजपा तथा नैणादेवी जी से बालक राम शर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा।
कांगड़ा
कांगड़ा जिला में 23 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र भरे जिनमें धर्मशाला विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस के सुधीर शर्मा तथा निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चन्द शुक्ला, पालमपुर से भाजपा की इन्दु बाला, फतेहपुर से रसाल सिंह तथा बलदेव ठाकुर ने निर्दलीय, बैजनाथ से भाजपा के मुल्ख राज प्रेमी तथा बहुजन समाज पार्टी के रमेश कुमार, नूरपुर से कांग्रेस के अजय महाजन, ज्वालामुखी से भाजपा के रमेश धवाला, जसंवा-परागपुर से अनूप कुमार व ओम प्रकाश ने निर्दलीय, ज्वाली से नवभारत एकता दल के हरवंश लाल, सुलह से लेखराज, विक्रम सिंह राणा, वंदना कुमारी और विशाल सिंह ने निर्दलीय, शाहपुर से भाजपा की सरवीण चौधरी, निर्दलीय मेजर विजय सिंह मनकोटिया तथा बहुजन समाज पार्टी के बनारसी दास, इन्दौरा से कमल किशोर ने कांग्रेस व उनके कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर कमला देवी, बलवंत सिंह और गायत्री देवी ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।
सोलन
जिला सोलन में 6 नामांकन पत्र दाखिल किए गए जिनमें अर्की विधानसभा क्षेत्र से विजय सिंह ने निर्दलीय, दून से परमजीत सिंह एवं विनोद कुमारी चन्देल ने भाजपा, इन्द्र सिंह ठाकुर ने निर्दलीय, सोलन से अजय भट्टी ने सीपीआई (एम) तथा कसौली से भाजपा के राजीव सहजल शामिल हैं।
ऊना
जिला ऊना में 11 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए जिनमें चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के बलविन्द्र सिंह, गगरेट से कांग्रेस के राकेश कालिया एवं कांग्रेस की कबरिंग प्रत्याशी रेनु कालिया, बहुजन समाजपाटी के लेख राज कतनोरिया व कबरिंग प्रत्याशी मेला राम, हरोली से कांग्रेस के मुकेश अग्निहोत्री, ऊना से कांग्रेस के सतपाल सिंह रायजादा, भाजपा के सतपाल सिंह सत्ती व कबरिंग प्रत्याशी रमेश कुमार, बहुजन समाजपार्टी के रवि कुमार तथा कुटलैहड़ विधानसभा चुनाव क्षेत्र से स्वभिमान पार्टी के संदीप शर्मा शामिल हैं।
सिरमौर
सिरमौर जिला में पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए जिनमें पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के सुरेश कुमार कश्यप, नाहन से कांग्रेस के अजय सौलंकी व बहुजन समाज पार्टी के जय चन्द, रेणुकाजी से निर्दलीय हृदय राम तथा पावंटा साहिब से लोक गठबंधन पार्टी की प्रत्याशी मीना कुमार शामिल हैं।
शिमला
शिमला जिला में 10 प्रत्याशियों ने नामंकन पत्र दाखिल किए, जिनमें चौपाल से कांग्रेस के डा. सुभाष मंगलेट, रामपुर से बहुजन समाज पार्टी के सुरेश सिंह, भाजपा के प्रेम सिंह द्रैक, ठियोग से भाजपा के राकेश वर्मा, शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से विरेन्द्र कुमार ने निर्दलीय, कुसुम्पटी से कांग्रेस के अनिरूध सिंह, शिमला ग्रामीण से निर्दलीय मोहन दास व स्वाभीमान पार्टी के कुशाल राज, जुब्बल कोटखाई से निर्दलीय सुन्दर सिंह नैंटा तथा रोहड़ू से कांग्रेस के मोहन लाल बराक्टा शामिल हैं।
कुल्लू
जिला कुल्लू से 7 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए जिनमें मनाली विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हुकम चन्द व मोहन लाल, आनी से भाजपा के सोहन लाल व सीपीएम के लोकेन्द्र कुमार, कुल्लू से निर्दलीय कमल कान्त शर्मा तथा बंजार से कांग्रेस के आदित्य विक्रम सिंह व भाजपा के सुरेन्द्र शौरी शामिल हैं।
मण्डी
जिला मण्डी से 15 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए जिनमें करसोग से पवन कुमार, मस्त राम तथा निर्मला चौहान ने निर्दलीय प्रत्याशी, हीरा लाल ने भाजपा तथा मनसा राम ने कांग्रेस, नाचन विधान सभा क्षेत्र से सत्य प्रकाश ने निर्दलीय, सिराज से कांग्रेस के चेत राम, द्रंग से भाजपा के जवाहर ठाकुर, जोगिन्द्रनगर से निर्दलीय प्रकाश प्रेम कुमार, धर्मपुर से सीपीआईएम के भूपेन्द्र, सरकाघाट से भासपा के राज कुमार, भाजपा के इन्द्र सिंह, मण्डी सदर से कांग्रेस की चम्पा ठाकुर, निर्दलीय लवण कुमार तथा बहुजन समाज पार्टी के नरेन्द्र कुमार शामिल हैं।
चम्बा
जिला चम्बा से 7 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए जिनमें भरमौर से निर्दलीय ओम प्रकाश व जनम सिंह, चम्बा से निर्दलीय देवेन्द्र कुमार, डलहौजी से भाजपा के देवेन्द्र सिंह व विजय कुमार तथा राष्ट्रीय आजाद मंच के विरेन्द्र शर्मा और भटियात विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय राहुल रणपतिया शामिल हैं।
हमीरपुर
जिला हमीरपुर से 6 प्रत्याशियों ने नामंकन पत्र दाखिल किए जिनमें विधानसभा चुनाव क्षेत्र भोरंज से भाजपा की कमलेश कुमार, सुजानपुर से एनसीपी के रविन्द्र सिंह, सीपीआई (एम) के जोगिन्द्र कुमार तथा बहुजन समाज पार्टी के प्रवीण कुमार, हमीरपुर से भाजपा के नरेन्द्र ठाकुर तथा बड़सर से सीता राम भारद्वाज निर्दलीय शामिल हैं।
जिला किन्नौर से बसपा के कैलाश चन्द ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
oneindia.com

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More