हिमाचल प्रदेश में तीव्र शीत लहर जारी है. प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में आज पारा जमाव बिन्दु से आठ और 13 डिग्री नीचे रिकॉर्ड किया गया. मौसम अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.
केलांग में न्यूनतम तापमान शून्य से सात डिग्री नीचे रिकॉर्ड किया गया. मनाली में पारा शून्य से 0.2 डिग्री नीचे रहा तो कल्प में शून्य डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
शिमला और धर्मशाला में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री, ऊना और पालमपुर में 5.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. निचले पर्वतों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा . ऊना में अधिकतम पारा 26.4 डिग्री, शिमला में 15.6 डिग्री तथा धर्मशाला में 17.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
केलांग में अधिकतम तापमान सात डिग्री और कल्प में 13 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. स्थानीय मौसम विभाग ने अगले छह दिन तक क्षेत्र में शुष्क मौसम रहने का अनुमान जताया है.