देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सहस्त्रधारा रोड़ स्थित हिम ज्योति स्कूल में 80 के.वी. सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने हिम ज्योति स्कूल के छात्रावास, कैंटीन, लाईब्रेरी व कक्षाओं का अवलोकन किया और स्कूल की छात्राओं से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी पढ़ाई व कैरियर संबंधी योजनाओं के बारे में पूछा।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने हिम ज्योति स्कूल की छात्राओं की योग्यता व प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसके लिए स्कूल की शिक्षिकाएं व प्रबंधन सराहना के पात्र हैं। शिक्षा के साथ ही बच्चों को संस्कार देना भी जरूरी है। हिम ज्येति स्कूल में छात्राओं के बहुआयामी व्यक्तित्व के विकास पर ध्यान दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हिम ज्योति स्कूल के लिए कुमायूं में भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी। आज हमारी बेटियां आगे बढ़ रही हैं। हर क्षेत्र में उनकी सफलताएं प्रेरणादायक हैं। इस अवसर पर हिम ज्योति स्कूल के संरक्षक पूर्व राज्यपाल श्री सुदर्शन अग्रवाल, अध्यक्ष श्री केएस मेमानी, प्राचार्या श्रीमती कविता सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।