नई दिल्ली:आईफोन6 एपल का इस वक्त सबसे पसंदीदा स्मार्टफोन साबित हो रहा है इस फोन के लॉन्च के साथ ही फोन को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. आईफोन 6 अब तक का सबसे मंहगा फोन है और अब लंदन की एक लक्जरी कंपनी गोल्डजिनी ने वेलेंटाइन डे के मौके आईफोन 6 का डायमंड और गोल्ड बॉडी वैरिएंट लॉन्च किया है.
कंपनी ने 24 कैरेट सोने और डायमंड से बना आईफोन 6 का वैलेंटाइन डे के मौके पर लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है. इस दोनों वैरिएंट की कीमत 15,300 डॉलर और 3.5 मिलियन डॉलर (22 करोड़ रुपये लगभग) है. इन आईफोन की कीमत इनपर जड़े डायमंड टुकड़ों पर निर्भर करेगा.
आईफोन 6 का ये मॉडल तीन कलर वैरिएंट के साथ मिलेंगे जिसमें गोल्ड, प्लैटिनम और रोज गोल्ड शामिल हैं. स्टोन वेरिएंट्स में कलरफुल डायमंड (व्हाइट, पिंक और ब्लैक) के अलावा, एमिराल्ड, रूबी और सफायर जैसे स्टोन लगे हुए हैं. इसी के साथ, फोन को पर्सनल एन्ग्रेव करने का ऑप्शन भी मौजूद है.
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक गोल्ड आईफोन 6 के तीन ऑर्डर अब तक बुक किए जा चुके हैं. कस्टमर्स को इसके साथ ही एप्पल इयरपॉड्स और USB चार्जर भी होगा.
10 comments