हीरो इंडियन वीमेनस फुटबॉल लीग का दूसरा सीजन 25 मार्च 2018 से शुरू हो रहा है। शिलांग में पहले सीजन की विजेता ईस्टर्न स्पोर्टिंग यूनियन और इंदिरा गांधी अकादमी फॉर स्पोर्ट्स एंड एजुकेशन के बीच इस सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की प्रायोजक पहले की तरह ही हीरो मोटरकोर्प ही रहेगी।
इस टूर्नामेंट में इस बार 7 टीमें होंगी जिनका आपस में एक-एक बार मुकाबला होगा। जिसके बाद अंकतालिका की टॉप-4 टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होगा। सेमीफाइनल मुकाबले की विजेता टीम 15 अप्रैल को ख़िताबी भिड़ंत के लिए मैदान में उतरेंगी।
इंडियन विमेंस लीग में इस बार आई-लीग 2017-18 में अपना डेब्यू करने वाली गोकुलम केरला एफसी भी एक क्लब के रूप में जुड़ेगी। ये टीम पहले ही दिन ओडिशा के राइजिंग स्टूडेंट क्लब से भिड़ेगी।
Hero Indian Women's League To Kick-Off On March 25
Read: https://t.co/KI8YmWQPO9 #ShePower #BackTheBlue pic.twitter.com/rPULOwLEWT
— Indian Football Team (@IndianFootball) March 6, 2018
साल 2017 में भारत में महिला फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने भारतीय महिला फुटबॉल लीग की शुरुआत की। ये लीग काफी सफल हुई मैदान पर जहां दर्शकों का जमघट लगा, तो वहीं टीवी पर इसकी व्यूवरशिप 8.5 करोड़ रही थी। इसके अलावा सोशल मीडिया पर इस लीग को भारी समर्थन प्राप्त हुआ।
एआईएफएफ के मुख्य सचिव कुसल दास ने कहा है कि फेडरेशन का सपना भारत में महिला फुटबॉल को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना है।
दास ने कहा, “भारत में महिला फुटबॉल में काफी पोटेंशियल है, इसलिए ये लीग भविष्य के खिलाड़ियों के लिए काफी अच्छी साबित होगी। आईडब्लूएल के इस दूसरे सीजन से देश को शानदार प्रतिभा मिलेंगी, जो आने वाले समय में देश के लिए खेलती हुई नजर आएंगी।”
उन्होंने आगे कहा, “पहला सीजन काफी लोकप्रिय होने के साथ-साथ खूब सफल रहा था, हम उसी मोमेंटम को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे। हम इसमें खेलने वाली सभी टीमों को शुभकामनाएं देते हैं।”
टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमें: ईस्टर्न स्पोर्टिंग यूनियन, राइजिंग स्टूडेंट क्लब, केआरवाईएचपीएसए, इंडिया रश सॉसर क्लब, सेतु एफसी, गोकुलम केरला एफसी और इंदिरा गाँधी अकादमी फॉर स्पोर्ट्स एंड एजुकेशन।
लीग का पूरा कार्यक्रम देखने के लिए यहां करें क्लिक