नई दिल्ली: निर्देशक विशाल पंड्या एक बार फिर अपनी हिट फ्रेंचाइजी ‘हेट स्टोरी’ का चौथा पार्ट लेकर आ रहे हैं। इस भाग का पहला पोस्टर जारी किया गया है। इसके साथ कहा गया है कि फिल्म का ट्रेलर 27 जनवरी को रिलीज हो जाएगा।
फ़िल्म की रिलीज़ डेट भी फिक्स हो गई है। हालांकि डेट में बदलाव किए गए हैं। पहले यह फिल्म 2 मार्च को आ रही थी, अब ये फिल्म 9 मार्च को रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म में उर्वशी रौतेला फ़ीमेल लीड रोल में हैं, जबकि टीवी एक्टर करण वाही मेल लीड में दिखाई देंगे। उर्वशी फ़िल्म में काफ़ी बोल्ड अंदाज़ में दिखने वाली हैं।
‘हेट स्टोरी’ बॉक्स ऑफ़िस पर कामयाब फ्रेंचाइजी है। फ़िल्म की कहानी में सस्पेंस-थ्रिलर और बोल्डनेस के तड़के की वजह से ये फ्रेंचाइजी सक्सेसफुल रही है। ‘हेट स्टोरी 4’ में उर्वशी के अलावा पंजाबी एक्ट्रेस इहाना ढिल्लों बॉलीवुड पारी शुरू करेंगी। इहाना ने पंजाबी फ़िल्म इंडस्ट्री में ‘डैडी कूल मुंडे फूल’ और ‘टाइगर’ जैसी फ़िल्मों में काम किया है।
नवोदय टाइम्स