बीसीसीआई ने हेमांग अमीन को नए आईपीएल का मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) के रुप में चुना है। बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने शनिवार को यह एलान करते हुए कहा कि अमीन बीसीसीआई के सीओओ राहुल जौहरी को रिपोर्ट देंगे। इससे पहले हेमांग अमीन बीसीसआई के वित्त एवं वाणिज्य विभाग में महाप्रबंधक के पद पर तैनात थे। वह लंबे वक़्त से आईपीएल का संचालन और प्रबंधन का कार्यभार संभाल रहे थे जिसके बाद उनको नई जिम्मेदारी दी गई है।
खन्ना ने कहा कि ‘पिछले सात वर्षाें में अमीन की नेतृत्व क्षमता ने आईपीएल की सफलता के लिये मजबूत आधार का काम किया। उन्होंने आईपीएल के परिवर्तन दौर में भी महत्वपूर्ण काम किया। बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने भी अमीन की नियुक्ति को आईपीएल के हित के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया है।
बता दें इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम वापसी कर रही हैं। चेन्नई और राजस्थान की फ्रैंचाइज़ी पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था जो जुलाई में ख़त्म जो गया है। दोनों ही टीमें पहले आईपीएल का खिताब जीत चुकीं है।
8 comments