देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हरिद्वार बाईपास रोड स्थित एक स्थानीय होटल में टी0वी0 100 न्यूज चैनल द्वारा आयोजित हेल्थ केयर एक्सीलेंस अवार्ड 2017 के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं किस तरह बेहतर की जा सकती है, इसके लिए सभी को चिंतन करने की जरूरत है। उन्होने कहा कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में डाॅक्टरों की उपलब्धता एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है। उन्होने कहा कि डाॅक्टर सप्ताह में एक या दो दिन दूरस्थ क्षेत्रों के अस्पतालों में सेवाएं देंगे तो लोगों की स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याओं का काफी हद तक समाधान हो जायेगा। इसके लिये डाक्टरों को आने-जाने एवं रहने की उचित व्यवस्था करने को सरकार तैयार है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों मे स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए जिस सोच एवं उद्देश्य से सरकार कार्य कर रही है, उस उद्देश्य को सफल बनाने के लिए आम जनता एवं डाॅक्टरों का सहयोग जरूरी है। उन्होने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में सेवाएं देने वाले डाॅक्टरों को सरकार द्वारा पूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा।