ऋषिकेश: ऋषिकेश हॉकी एसोसिएशन के तत्वाधान में आईडीपीएल ग्राउंड, ऋषिकेश में आयोजित महिला ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने किया। हॉकी टूर्नामेंट में विभिन्न राज्यों की महिला हॉकी टीमों ने प्रतिभाग किया। हॉकी मैच के दौरान विधान सभा अध्यक्ष ने सभी खिलाडियों का परिचय लेते हुए शुभकामना दी।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश हॉकी एसोसिएशन को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के राष्ट्रीय टूर्नामेंट से हमारे प्रदेश को पहचान मिलेगी साथ ही उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों को आगे आने का मौका मिलेगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड की महिलाए हर क्षेत्र में आगे है और विश्व में अपना और प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। विधान सभा अध्यक्ष ने विश्वास जताया है कि उत्तराखण्ड की महिला हॉकी टीम जरूर अच्छा प्रदर्शन करेगी और राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी एक विशेष पहचान बनायेगी।
विधान सभा अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल है। भारत में इसकी लोकप्रियता कम हुई है। आप सभी महिला खिलाड़ी ईमानदारी से राष्ट्र की पहचान के लिए हॉकी को देश के साथ-साथ पूरी दुनिया में पहचान दे सकते है। उन्होंने खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा कि पूरे अनुशासन व ईमानदारी से खेलें।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से टूर्नामेंट में उत्तराखंड की टीम द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किसी भी स्थान पर आने पर प्रत्येक खिलाड़ी को दो-दो हजार रूपये देने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर श्री देवेंद्र नेगी, रविंद्र राणा, सुमित सेठी, भगवान सिंह राणा, प्रवेश कुमार, गुरविंदर सिंह, सरदार दर्शन सिंह, रफीक अहमद, हरिदास, गोविंद सिंह रावत, किशोर चौहान, अजय बहुगुणा, जय सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित थे