भारतीय पुरूष हॉकी टीम नए साल का आगाज न्यूजीलैंड में होने वाले 4 देशों के टूर्नामेंट से करेगी। ये टूर्नामेंट 17 जनवरी से 28 जनवरी तक तौरंगा और हैमिल्टन में खेला जाएगा, जिसमें भारत और मेजबान न्यूजीलैड के अलावा बेल्जियम और जापान की टीमें हिस्सा लेंगी।
इस टूर्नामेंट के लिए भारत की 20 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है जिसमें गोलकीपर पीआर श्रीजेश जगह दी गई है। घुटने की चोट के कारण श्रीजेश साल 2017 के कुछ अहम टूर्नामेंटों में हिस्सा नहीं ले पाए थे। युवा गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक को भी टीम में जगह मिली है। टीम की अगुआई 25 साल के मिडफील्डर मनप्रीत सिंह करेंगे जबकि चिंगलेनसाना सिंह कांगुजाम उप कप्तान होंगे।
फारवर्ड दिलप्रीत सिंह और मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद को टीम में शामिल किया गया है। पिछले साल सुल्तान आफ जोहोर कप में अच्छे प्रदर्शन के बाद इन दोनों को टीम में जगह मिली है। विवेक ने मिडफील्ड में अच्छा प्रदर्शन किया था जबकि दिलप्रीत ने 6 मैचों में 9 गोल दागे थे।
डिफेंस में रूपिंदरपाल सिंह, हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार को जगह मिली है। ये तीनों ड्रैग फ्लिकर की भूमिका भी निभाएंगे। इसके अलावा बीरेंद्र लाकड़ा, सुरेंदर कुमार और गुरिंदर सिंह भी रक्षापंक्ति में शामिल हैं।
मिडफील्ड में कप्तान मनप्रीत और चिंगलेनसाना के अलावा हरजीत सिंह, निलाकांत शर्मा, सतबीर सिंह के अलावा पदार्पण करने वाले सिमरनजीत सिंह और विवेक को जगह मिली है। भारतीय आक्रमण की अगुआई रमनदीप सिंह के साथ अरमान कुरैशी, दिलप्रीत सिंह, मनदीप सिंह और ललित उपाध्याय जैसे युवा खिलाड़ी करेंगे।
टीम इस प्रकार है:
गोलकीपर: पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक
डिफेंडर: हरमनप्रीत सिंह, सुरेंदर कुमार, गुरिंदर सिंह, वरुण कुमार, रूपिंदरपाल सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा
मिडफिल्डर: मनप्रीत सिंह (कप्तान), चिंगलेनसाना सिंह कांगुजाम, विवेक सागर प्रसाद, हरजीत सिंह, निलाकांत शर्मा, सिमरनजीत सिंह और सतबीर सिंह
फारवर्ड: दिलप्रीत सिंह, रमनदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय और अरमान कुरैशी
2 comments