हीरो हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल में भारतीय टीम को अपने से कम रैंकिंग वाली टीम कनाडा के हाथों 3-2 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ टीम इंडिया टूर्नामेंट में छठे स्थान पर रही। भारत ने टूर्नामेंट का आगाज शानदार तरीके से किया था।
लगातार तीन मुकाबले जीतने के बाद भारत को नीदलरैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए मलेशिया से जीतना था लेकिन मलेशिया ने बड़ा उलटफेर करते हुए भारत की राह मुश्किल कर दी।
कनाडा के लिए गोर्डन जोन्स्टन ने तीसरे और 44वें मिनट में दो गोल दागे जबकि 11वीं रैंकिंग की कनाडाई टीम के लिये कीगन परेरा ने 40वें मिनट में तीसरा गोल किया।
भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सातवें और 22वें मिनट में गोल दागे,दोनो ही गोल पेनल्टी कॉर्न से आए। भारत मुकाबले को जीत सकता था लेकिन छह पेनल्टी कॉर्नर को गोल में टीम नहीं बदल पाई।
इस जीत के साथ कनाडा टूर्नामेंट में पांचवें स्थान पर रहते हुए अगले साल भारत के भुवनेश्वर में होने वाले विश्व कप के लिये भी क्वालीफाई कर लिया।
हालांकि भारत को इस हार से ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा। टीम इस साल के अंत में आयोजित होने वाले हॉकी विश्व लीग फाइनल के लिए होस्ट नेशन होने के कारण पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है जबकि विश्व कप में वो पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है। इस मुकाबले में भारत ने दो बार पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराया।