अनंतपुर: आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में झूला टूटने से एक 10 साल की बच्ची की मौत हो गई है। बच्ची इस बड़े झूले पर झूल रही थी जब बोल्ट खुल जाने से झूले का केबिन टूट गया और बच्ची उसमें से गिर पड़ी। इस दुर्घटना में 6 लोग बुरी तरह से घायल भी हो गए हैं, जिसमें 3 बच्चे भी शामिल हैं। अनंतपुर के कलेक्टर ने मामले के जांच के आदेश दिए हैं।
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर के एक जूनियर कॉलेज में एक मेले का आयोजन किया गया था। मेले में कई प्रकार के झूले लगाए गए थे जिसमें बड़ा जायंट व्हील भी था। रविवार रात इस झूले से गिरकर एक 10 साल की बच्ची की मौत हो गई। इस विशाल झूले का एक बोल्ट खुल गया जिससे झूले का केबिन हवा में ही गिर पड़ा। चश्मदीदों के अनुसार उन्होंने बोल्ट ढीले होने की बात झूला ऑपरेटर को बताई थी, लेकिन उसने कुछ नहीं किया। लोगों का ये भी कहना है कि ऑपरेटर नशे की हालत में था, इसलिए उसने कोई कदम नहीं उठाया।
बच्ची की पहचान अम्रुता के रूप में हुई है जो अनंतपुर के ही सिद्दरामापुरम की रहने वाली थी। हादसे के बाद बच्ची को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। घायलों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झूला ऑपरेटर को स्थानीय लोगों ने पुलिस को सौंप दिया है। अनंतपुर कलेक्टर ने मामले के जांच के आदेश दिए हैं।