लखनऊ: प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री श्री राम गोविन्द चैधरी ने कहा कि प्रदेश में ‘स्कूल चलो अभियान‘ 01 मार्च से 31 मार्च, 2015 की अवधि में चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत बच्चों को विद्यालय में नामांकित कराने का वृहद कार्यक्रम चलाया जायेगा जिसमें जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग लिया जायेगा। अध्यापकों द्वारा घर-घर जाकर अभिभावकों से सम्पर्क कर उन्हें जागरूक बनाने और विद्यालय न जाने वाले बच्चों को विद्यालय में लाने का प्रयास किया जायेगा। साथ ही शिक्षा के महत्व एवं बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम की जानकारी के प्रचार-प्रसार हेतु प्रभात-फेरी, रैली, रैली, गोष्ठी आदि भी आयोजित की जायेगी।
श्री राम गोविन्द चैधरी ने कहा कि ‘‘विद्यालय से बच्चा छूट गया, संकल्प हमारा टूट गया‘‘ के नारे के साथ बच्चों के अधिकार एवं उपलब्ध सुविधाओं जैसे निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, निःशुल्क यूनीफार्म, भवन, मध्यान्ह भोजन, बालक-बालिकाओं हेतु पृथक-पृथक शौचालय, प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा शिक्षण, भयमुक्त सुरक्षित वातावरण, अलाभित समूह के बच्चों केा गैर सहायतित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 10 में प्रवेश की व्यवस्था आदि से जनसामान्य को अभियान के दौरान अवगत कराते हुए 01 अप्रैल, 2015 से प्रारम्भ होने वाले नवीन शैक्षिक सत्र में 06-14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को विद्यालय में नामांकित कराने का प्रयास किया जायेगा।