बुलन्दशहर: थाना डिबाई पुलिस की रिपोर्टिंग चैकी दौलतपुर द्वारा भीमपुर चैराहे पर दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर चोरी की चार मोटर साइकिलें व 2000 रूपये बरामद हुए ।
गिरफतार अभियुक्तो ने पूछताछ पर बताया कि काफी दिनों से वाहन चोरी एवं अन्य छोटी-मोटी घटनाओं में सलिप्त रहे है और जनपद बुलन्दशहर, अलीगढ आदि क्षेत्रांे से मोटर साईकिल चोरी कर गा्रहक मिलने पर बेच देते है ।
इस संबंध में थाना डिबाई पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तोें को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-राम गोपाल पुत्र विजय सिंह निवासी नयाबासं थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर।
2-फारूख पुत्र जहीर निवासी दौलतपुर खुर्द थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी
1-चोरी की चार मोटर साइकिलें
5-2000 रूपये