लखनऊ: उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय असलहा तस्कर गैंग के 02 सदस्यों को गिरफ्तार भारी संख्या में अवैध शस्त्र व कारतूस बरामद करने मेें उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई हेै।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- अमित कुमार तिवारी उर्फ अक्कू तिवारी पुत्र जयशंकर तिवारी उर्फ प्रधान उर्फ इंस्पेक्टर नि0ग्राम व पोस्ट शुक्लपुर थाना मेजा जनपद इलाहाबाद।
2- रवि मौर्य पुत्र कन्हैया मौर्य नि0 सिंघाना थाना मनावर जिला धार म0प्र0।
बरामदगीः-
1- 06 अदद पिस्टल- ण्32 बोर (डंकम प्द न्ै। अंकित है)
2- 01 अदद पिस्टल- 9उउ (डंकम प्द न्ै। अंकित है)
3- 01 अदद रिवाल्वर – 38 बोर
4- 01 अदद तमन्चा – 315 बोर
5- 02 अदद मैगजीन- 9उउ
6- 12 अदद मैगजीन- .32 बोर
7- 02 अदद जिन्दा कारतूस-9उउ
8- 03 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर
9- 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
10-01 अदद मोटर साइकिल होण्डा साइन
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से अन्तर्राज्यीय असलहा तस्कर गैंग के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हो रही थी। ऐसे अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश द्वारा सभी इकाईयों/टीमों को निर्देशित किया गया था। इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक श्री जय प्रकाष के निर्देषन एवं श्री प्रवीन सिंह चैहान, पुलिस उपाधीक्षक, के नेतृत्व वाली एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई इलाहाबाद द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। उल्लेखनीय है कि दिनांकः 25-08-2015 को एस0टी0एफ0, की फील्ड इकाई, इलाहाबाद द्वारा अन्तर्राज्यीय असलहा तस्कर गैंग के 04 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8 अवैध शस्त्र बरामद करने मेें उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई थी।
इसी क्रम में एस0टी0एफ0 टीम द्वारा अभिसूचना संकलन किया जा रहा था, कि दि0 14-09-2015 को विष्वसनीय स्त्रोत से सूचना मिली कि कुछ शातिर बदमाश भारी मात्रा में अवैध असलहों के साथ इविंग क्रिष्चियन कालेज से आगे कुछ दूरी पर स्थित सिंडीकेट बैंक के पास एकत्रित होने वाले हैं। इस सूचना को विकसित कर एस0टी0एफ0 की टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से समय 17ण्30 बजे उपरोक्त अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।
अभियुक्तों से पूछताछ पर अमित तिवारी उर्फ अक्कू ने बताया कि वह अवैध असलहों की तस्करी में 4-5 वर्र्षोंे से संलिप्त है तथा उसके पिता जयषंकर तिवारी लगभग 10 वर्ष से इस धन्धे से जुडे़ है। उसका बड़ा भाई मनीष तिवारी उर्फ रिंकू तिवारी भी अवैध असलहों की तस्कारी करता है। यह लोग खण्डवा, मुंगेर व इंदौर से असलहे लाते है। रिंकू तिवारी ने वर्ष 2011 में मोटर साइकिल लड़ने के विवाद को लेकर अविनाष दुबे निवासी जेरा थाना मेजा जनपद इलाहाबाद की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद फरार हो गया, जिस पर रू0 15,000 का पुरस्कार घोषित है।
म0प्र0 का जयपाल व मुॅंगेर का राजू अवैध असलहे अपने साथियों द्वारा इलाहाबाद में पहुंचाते है। मुंगेर, बिहार से असलहा मंगाकर इलाहाबाद, जौनपुर, प्रतापगढ़, भदोही आदि में सप्लाई करते है। अवैध असलहा मंगाने से पहले पैसा स्वयं के खाते में जमा करते है, और जयपाल इनके द्वारा दिये गये एटीएम से ही पैसा निकाल लेता है। अमित कुमार तिवारी का खाता एस0बी0आई0 मेजा में है। 32 बोर की पिस्टल को 20 हजार में, 9उउ की पिस्टल को 30 हजार में सप्लाई करते है।
इस सम्बन्ध में थाना मुटठीगंज जनपद इलाहाबाद में मु0अ0सं0 170/15 व 171/15 धारा 3/5/7/25/27आम्र्स एक्ट के अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम कार्यवाही थाना स्तर पर की जा रही है।