गाजियाबाद: थाना मसूरी व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पैरिफेरल एक्सप्रेस-वे जेल टोलटैक्स वाले तिराहे पर चेकिंग के दौरान 02 शराब तस्करों 1.मुकेश, 2.अतलेदार चैधरी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 70 लाख रू0 कीमत की 7500 लीटर अवैध अंगे्रजी शराब व 18 टायरा ट्रक बरामद हुआ।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने उक्त बरामद शराब हरियाणा से लाना स्वीकार किया गया।
उक्त सम्बन्ध में थाना मसूरी पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. मुकेश निवासी ग्राम विश्रोदा थाना सदर जनपद धौलपुर राजस्थान।
2. अतलेदार चैधरी निवासी ग्राम विश्रौला थाना सादर जनपद धौलपुर राजस्थान।
बरामदगी
1. 70 लाख रू0 कीमत की 7500 लीटर अवैध अंगे्रजी शराब
2. 01 ट्रक 18 टायरा