लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की मंत्रणा से नियुक्त किए गए दो मंत्रियों एवं दो राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) को आज यहां राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
राज्यपाल ने श्री बलराम यादव एवं श्री नारद राय को मंत्री तथा श्री रविदास मेहरोत्रा एवं श्री शारदा प्रताप शुक्ला को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ दिलाई।
इस मौके पर राज्य मंत्रिमण्डल के सदस्यगण, पूर्व रक्षा मंत्री एवं सांसद श्री मुलायम सिंह यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती अनीता सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।