गाजियाबाद: थाना लोनी पुलिस चैैकी डीएलए क्षेत्र के महाकाल मन्दिर के पास पुस्ता रोड पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान 02 व्यक्तियों को चोरी की होण्डा सिटी कार सहित गिरफ्तार किया गया। पूछताॅछ के दौरान अभियुक्तों की कब्जे/निशादेही पर 09 चोरी की कारें, एक बैट्री चालित ड्रिल मशीन, एक पुल नुमा राड, दो लाॅक, विभिन्न प्रकार की गाड़ियों की चाबियाॅं, एक बड़ा पेचकस आदि बरामद की गयी।
पूछताॅछ पर अभियुक्तों ने बताया कि उनका गाड़ियों को चोरी करने का एक संगठित गिरोह है। वह पहले चोरी की जाने वाली गाड़ी चिन्हित को कर, गाड़ी की खिड़की का लाॅक ड्रिल मशीन एवं डुप्लीकेट चाबी से खोलते है व लेपटाॅप की मदद से गाड़ी का सेंसर बन्द कर, लेपटाॅप की मदद से जीपएस को डी-एक्टिवेट कर देते हैं फिर गाड़ी को मणिपुर, त्रिपुरा आदि राज्यों में भेजते हैं। जहाॅ से चोरी की गाड़ियों को नेपाल, भूटान आदि देशों में ग्राहक मिलने पर बेच देते हैं।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त नफीस के विरूद्व दिल्ली के विभिन्न थानों में वाहनचोरी आदि के 09 अभियोग एवं अभियुक्त इमरान के विरूद्व दिल्ली के विभिन्न थानों में वाहन चोरी आदि के 07 अभियोग पंजीकृत है।
जिसके सम्बन्ध में थाना लोनी पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. नफीस नि0 मौ0 चैधरियान थाना नखासा जनपद सम्भल।
2. इमरान निवासी हासमपुर थाना पाकवाडा जनपद मुरादाबाद।
बरामदगी
1. चोरी की 09 कारें ।
2. एक बैट्री चालित ड्रिल मशीन, एक पुल नुमा राड, दो लाॅक
3. विभिन्न प्रकार की गाड़ियों की चाबियाॅं, एक बड़ पेचकस आदि