अमरोहा: थाना गजरौला पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर 03 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर जनपद अमरोहा एवं आस पास के जनपदों से चोरी की 21 मोटरसाईकिलें बरामद हुई । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना गजरौला पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म वाहन चोर हैं तथा आसपास के क्षेत्र से मोटर साइकिल चोरी कर परिवर्तित करके फर्जी कागजात तैयार कर बाहर जनपदों में बेच देते हैं तथा गैर जनपदों से मोटर साइकिल चोरी करके स्थानीय लोगों को बेच देते हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-रामपााल निवासी ग्राम रूखालू थाना हसनपुर जनपद अमरोहा ।
2-चैखा निवासी ग्राम रूखालू थाना हसनपुर जनपद अमरोहा ।
3-इस्तेकार निवासी ग्राम रूखालू थाना हसनपुर जनपद अमरोहा ।
बरामदगी
1-चोरी की 21 मोटर साइकिलें