मेरठ: थाना देहली गेट पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर 03 वाहन चोर गिरफ्तार किये गये। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर 9 मोटर साइकिलें बरामद हुई । पूछताछ पर अभियक्तों द्वारा बताया गया कि बरामद वाहन जनपद मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर है, जिनके कब्जे से वाहन का लाॅक तोडने हेतु एक सूजानुमा उपकरण भी बरामद हुआ है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सलमान निवासी मौहल्ला चैहान बस्ती थाना खानपुर जनपद बुलन्दशहर, हाल निवासी किराये का मकान थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद।
2-दिनेश निवासी मौहल्ला तार थाना गिन्नौर जिला बदांयू हाल निवासी सैक्टर-01 वसुन्धरा थाना इन्दिरापुरम जनपद गाजियाबाद।
3-अमित निवासी अगबानपुर थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ।
बरामदगी
1-चोरी की 9 मोटर साइकिलें