बुलन्दशहर: थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर औधोगिक क्षेत्र से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से एक सैन्ट्रो व एक स्विफ्ट कार से भारी मात्रा में नकली शराब, रेपर, खाली पव्वे आदि सामान बरामद हुआ। इस संबंध में थाना सिकन्द्राबाद पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ पर बताया कि हरियाणा व अरूणाचल प्रदेश से शराब की तस्करी कर शराब को अधिक नशीली बनाने हेतु उसमे नशीला पदार्थ मिलाकर यूपी लेवल के पव्वे मंे भरकर अवैध रूप से धन अर्जित करते है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-अशोक कुमार निवासी ग्राम राजारामपुर थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।
2-राहुल कुमार निवासी ग्राम राजारामपुर थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।
3-कमल सिंह निवासी ग्राम सादोपुर थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी
1. 168 पेटी शराब नैनो प्रिमियम विह्स्की, रेस विह्स्की आदि ब्राण्ड, हरियाणा व अरूणाचल प्रदेश मार्का
2. 61 रेपर तोता ब्राण्ड व मिस इण्डिया ब्राण्ड।
3. 160 खाली पव्वे
4. 50 नकली होलोग्राम की स्ट्रिप
5. 01 सैन्ट्रो कार नं0-डीएल-2सीडब्ल्यू-8431 ।
6. 01 स्विफ्ट वीडीआई कार नं0-यू0पी0-13एएफ-0371 ।