गाजियाबाद: थाना साहिबाबाद पर श्री इसहाक खान द्वारा मु0अ0सं0 2292/17 धारा 406/420 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया था कि मिटटी में सोने का सेम्पल दिखाकर धोखाधडी करके 03 किलो मिटटी में 1 किलो 350 ग्राम सोना होने की बात कहकर 14 लाख रूपये ठग लिये गये हैं।
दिनांक 09.09.2017 को 09.15 बजे थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा नामित अभियुक्तों में से 03 अभियुक्तों को सूचना पर शालीमार सिटी के सामने 80 फुटा रोड पर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि उनका एक गैंग हैं जिसमें सभी लोगों को नकली सामान (मिटटी में सोना, नकली लाकेट को असली सोने का बताना, नकली नोटों के ऊपर-नीचे असली नोट लगाकर असल के रूप में प्रयोग करना) का प्रयोग कर लोगों के साथ धोखाधडी करके उनसे रूपये, ज्वैलरी आदि ठग लेते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-मोहसीन पुत्र इलियास नि0 कस्बा व थाना खेकडा जिला बागपत।
2-खालिद पुत्र बल्ले नि0 कस्बा व थाना खेकडा जिला बागपत।
3-अनीश उर्फ मनीष पुत्र हमीद नि0 कस्बा व थाना खेकडा जिला बागपत।
बरामदगी
1-4,05,200 रूपये
2-553500 रूपये के नकली नोट चूरन लेबल
3-287 अदद पीली धातू के लाकेट