मुजफ्फरनगर: थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा वांछित अपराधियों के विरूद्व चल रहे अभियान के दौरान सूचना मिली कि हबीब अपने साथियों के साथ मिलकर फुल मिया के ईख के खेत में अवैध तमंचा बना रहा है। पुलिस टीम द्वारा बताये गये स्थान पर पहुॅचे तो देखा कि ईख के खेत में 03 व्यक्ति अवैध तमंचे बना रहे है और आस-पास अवैध असलहा बनाने का काफी सामान पडा है। अभियुक्तगणों द्वारा पुलिस टीम को देखकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर तीनों अभियुक्तों 1. सराफत, 2. हबीब, 3.सोएब को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 06 तमंचे 315 बोर, 04 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 मसकट 12 बोर, 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 12 बोर, 04 अर्घनिर्मित तमंचे 315 बोर, 01 अर्धनिर्मित तमंचा 12 बोर, 08 बेरल 315 बोर, 01 बेरल 12 बोर, 01 वैल्डिंग मशीन, 01 ड्रील मशीन व अन्य उपकरण बरामद किये गये।
इस सम्बन्ध में थाना बुढाना पर मु0अ0सं0 433/2018 धारा 307 भादंवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. सराफत निवासी ग्राम मन्दवाढा थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर।
2. हबीब निवासी ग्राम हुसैनपुर कलां थाना बुढाना मुजफ्फरनगर।
3. सीएब उर्फ गुड्डू निवासी मोहल्ला छेडीयान थाना कैराना जनपद शामली।
बरामदगी
1. 06 तमंचे 315 बोर
2. 04 जीवित व 02 खोखा कारतूस 315 बोर
3. 01 मसकट 12 बोर
4. 01 जीवित व 01 खोखा कारतूस 12 बोर
5. 04 अर्धनिर्मित तमंचा 12 बोर
6. 08 बेरल 315 बोर, 01 बेरल 12 बोर, 01 वैल्डिंग मशीन, 01 ड्रील मशीन
7. अन्य उपकरण ।