सहारनपुर: थाना नागल पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर पाण्डोली रोड़ रेलवे फाटक से आगे चार लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 66000 रूपये व चोरी की एक मोटर साइकिल तथा अवैध आग्नेयास्त्र बरामद हुए ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 24-08-2017 को श्री सुनील त्यागी निवासी भरतपुर थाना नागल, सहारनपुर तल्हेड़ी स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 01 लाख रुपया निकालकर बाइक से अपने घर भरतपुर जा रहा था, तल्हेड़ी नागल रोड़ पर बदमाशों ने तमंचा दिखाकर 01 लाख रुपये लूट लिये गये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना नागल पर मु0अ0सं0 270/2017 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया था। पूछताछ पर अभियुक्तों ने उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया। बरामद रूपयों में से 60 हजार रूपये उक्त लूट में सम्बन्धित तथा श्ेाष अन्य लूट की घटनाओं से सम्बन्धित है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-दिलषाद निवासी गुज्जरवाड़ा थाना देवबन्द, सहारनपुर
2-नसीम निवासी कायतवाड़ा थाना देवबन्द, सहारनपुर
3-मुकेष उर्फ मोनू निवासी टपरी थाना बड़गांव, सहारनपुर
4-वसीम निवासी बिन्दपुर थाना सरसावां, सहारनपुर
बरामदगी
1- लूट के 66000 रुपये
2-एक चोरी की मोटर साइकिल
3-02 तमंचे 315 बोर, 03 जीवित व 02 खोखा कारतूस