लखनऊ: दिनाॅंकः 26-08-2016 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को उड़ीसा से मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 04 सदस्यों को गिरफ्तार करने व उन से भारी मात्रा में गाॅंजा(01कुन्टल, 30 कि0ग्रा0) (कीमती लगभग26 लाख रूपये) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1-राजेश पाण्डेेय उर्फ सत्य प्रकश पाण्डेय पुत्र स्व0 श्री राम सजीवन पाण्डेय नि0 देवरी, थाना पडरी जनपद मिर्जापुर।
2-मोइनुद्दीन पुत्र जमालुद्दीन नि0 नेवादानूपुर थाना लम्भुआ, सुलतानपुर।
3-अजय कुमार दुबे पुत्र श्री राम ललित दुबे नि0 बेलवन शेषकापुरा थाना पडरी, जनपद-मिर्जापुर।
4-अब्दुल्ला पुत्र स्व0 हाफिज बदरूद्दीन नि0 आममऊ ककरहा थाना अन्तू प्रतापगढ़।
बरामदगी
1-01 कुन्टल 30 कि0ग्रा0 गांजा (कीमती लगभग 26 लाख रूपये)
2- 02 अदद TATA Indigo CS Car
3- 01 अदद मोबाइल
4-रू0 12,000/-नगद
विगत काफी समय से एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को आन्ध्र प्रदेश, उड़ीसा व बिहार से मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोहों के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में श्री अमित पाठक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में डाॅ0 अरविन्द चतुर्वेदी, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं श्री प्रवीन सिंह चैहान, पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई इलाहाबाद द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।
इसी दौरान दिनंाकः 26-08-2016 कोउ0नि0 श्री अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में जब एस0टी0एफ0 टीम जनपद इलाहाबाद व आसपास के जनपदों में अभिसूचना संकलन कर रही थी तो मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि उड़ीसा से कुछ तस्कर अपनी गाड़ियों में अवैध मादक पदार्थ लेकर कस्बा करमा से छिवंकी की ओर जायेगे। इस सूचना को विकसित करते हुए एस0टी0एफ0 टीम स्थानीय पुलिस को सहयोग हेतु साथ लेकर बरामार रोड, तेन्दुवावन गाॅव मोड़ के पास पहुॅंची तथा क्षेत्र की घेरा बन्दी की गयी। कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा बतायी सूचना के अनुसार 02 TATA Indigo CS, Car से चार व्यक्ति कर माकस्बे की ओर से आते दिखाई दिये, जिन्हें टीम द्वारा रूकने का इशारा किया तो कार में सवार लोग पुलिस को देखकर गाड़ियाॅं छोड़कर भाग ने का प्रयास करने लगे, जिन्हें आवश्यक बल प्रयोग कर दिनंाकः 26-08-2016 की दोपहर में गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे उपरेाक्त बरामदगी हुई।
पूछताछ पर गिरफतार मुख्य अभियुक्त राजेश पाण्डेय उर्फ सत्य प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि वर्ष 1990 में इण्टर पास करने के बाद वह एक कालीन कम्पनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने लगा था, किन्तु माॅं को कैन्सर हो जाने के कारण नौकरी छोड़कर खेती करने लगा। एक दिन मुकेरी बाजार में सब्जी लेते समय उसकी मुलाकात तिवारी नाम के व्यक्ति से हुई, जो मूलतः सासाराम, बिहार का रहने वाला था। वह तिवारी के साथ जगदलपुर, उड़ीसा गया और उसने रू0 10,000/-प्रति किलोग्राम के हिसाब से साढ़े तीन किलोग्राम गाॅजा दिया, जिसे लेकर ट्रेन से मिर्जापुर लौट आया। इसी तरह दो-तीन बार में इसी दर से तिवारी के माध्यम से साढ़े तीन किलोग्राम गाॅंजा बैग में रखकर ट्रेन से मिर्जापुर लाता रहा। इस गांजे को वह 20 से 25 हजार रूपये प्रति किलोग्राम की दर से बेच देता था।अधिकतर गाॅंजा वह मिर्जापुर के रमेश को दिया करता है। बरामद गांॅजा के बारे में बताया कि इस बार वह ड्राइवर मोइनुद्दीन व अजय दुबे तथा अपने पार्टनर अब्दुल्ला के साथ जगदलपुर, उड़ीसा गया था। जगदलपुर से 40 कि0मी0 पहले भारत पेट्रोल पम्प पर तिवारी मिल गया, जिसने शाम को दो व्यक्तियों के माध्यम से गाड़ियांॅ भेजकर माल लोड करा दिया था। तिवारी ने उड़ीसा के बालाजी व उसके साले सुरेश से इस बार यह माल दिलवाया था, जिसको लेकर वह वापस आ रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना औद्योगिक क्षेत्र जनपद इलाहाबाद में दाखिलकर इनके विरूद्ध मु0अ0सं0-270/2016 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।