लखनऊ: एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश तथा जनपद खीरी पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान थाना-कोतवाली-सदर लखीमपुर क्षेत्र में छात्र प्रान्जल के अपहरण की घटना का अनावरण करते हुए घटना में शामिल 04 अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद गिरफतार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. विपिन वर्मा पुत्र मनोहर लाल वर्मा नि0 कैमासुर, थाना-फरधान, खीरी
2.विकास कुमार वर्मा पुत्र रवीन्द्र किशोर वर्मा नि0 अमनया, थाना-फरधान, खीरीृ
3. पुलकिल अवस्थी उर्फ तनु पुत्र अशोक अवस्थी नि0कमलापुर, थाना-कोतवाली-सदर, लखीमपुर खीरी
4. नैमीष पुत्र तेज प्रकाश वर्मा नि0 मन्योरा, थाना-फरधान, जिला-खीरी।
बरामदगीः
1. 04 अदद सी0एम0पी0 व भारी संख्या में कारतूस
2. फिरौती में वसूल की गयी धनराशि व जेवरात
3. 01 अदद अपहृृत की स्कूटी
4. 01 अदद अपहृृत का स्कूल बैग
5. 02 अदद मोटरसाईकिल(घटना में प्रयुक्त)
6. घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन
दि0 14-08-‘2015 को लखनऊ पब्लिक स्कूल, लखीमपुर के कक्षा-12 के छात्र प्रान्जल सचान उम्र लगभग 17 वर्ष का अपहरण अज्ञात अभियुक्तों द्वारा प्रातः 07-00 बजे स्कूटी से स्कूल जाते समय कर लिया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना-कोतवाली, लखीमपुर पर मु0अ0सं0-832/2015 धारा-364ए भादवि पंजीकृृत हुआ था, जिसके अनावरण हेतु उच्चाधिकारियों द्वारा एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश से सहयोग की अपेक्षा की गयी थी, जिसके क्रम में श्री शहाब रशीद खान, अपर पुलिस अधीक्षक को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिनके द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी, जिसके दौरान घटना में सम्मिलित अभियुक्तों का थाना-कोतवाली-सदर, लखीमपुर स्थित देवकली रोड, क्राॅसिंग के पास मौजूद होना ज्ञात हुआ, जिस पर पहले से लखीमपुर खीरी मे अभिसूचना संकलन कर रही एस0टी0एफ0 की टीम द्वारा जनपदीय पुलिस को साथ लेकर दिनंाकः 20-08-2015 की पूर्वान्ह उक्त स्थान की घेराबन्दी की गयी तथा उपरेाक्त चारो अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद गिरफतार कर लिया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।
अभियुक्तों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि इस अपहरण की घटना का मुख्य सूत्रधार नैमीष पुत्र तेज प्रकाश वर्मा है, जो अपहृृत के परिवार के पूर्व से सम्पर्क में था। अभियुक्तों से विस्तृृत पूछताछ की जा रही है।
गिरफतार चारों अभियुक्तों को थाना-कोतवाली-सदर, लखीमपुर में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।